logo

जीवन ज्योति रक्षा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में श्री कृष्ण स्वरूप जी महाराज माजरी आश्रम की अध्यक्षता में आयोजित

जीवन ज्योति रक्षा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में श्री कृष्ण स्वरूप जी महाराज माजरी आश्रम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि श्री मर्दुल कछावा पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार डांगी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनूं रहे जीवन ज्योति रक्षा समिति के कानूनी सलाहकार एडवोकेट प्रदीप मान ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में युवाओं, महिलाओं एवं छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे चिड़ावा पिलानी झुंझुनूं जयपुर की 6 टीमो द्वारा 863 रक्त संग्रहण किया गया इस मौके पर श्री राजेन्द्र कुमार SDM सूरजगढ़ ,श्री गुरु भूपेंद्र थानाधिकारी सूरजगढ़ ,श्री मुकेश चौधरी थानाधिकारी धनुरी,पूर्व सांसद संतोष अहलावत,भाजपा नेता विकाश भालोठिया, वर्षा सोमरा पंचायत समिति सदस्य सिंघाना,पुष्पा देवी नगरपालिका चेयरमैन सूरजगढ़, सुखवीर मिल पंचायत समिति सिंघाना ,बलवान सिंह प्रधान पंचायत समिति सूरजगढ़, सोमवीर लाम्बा पंचायत समिति सदस्य सूरजगढ़, अरविंद ओला, पूजा शर्मा गर्ल्स पावर महिला मंडल चिड़ावा, देव थालोर नवयुवक मंडल अध्यक्ष साहपुर, अनिल पायल धीन्ध्वा, कमलदीप गोदारा, डॉ.सूर्यदेव,अनिल कस्वा, गोविंद जाखड़ पायल हॉस्पिटल चिड़ावा, एडवोकेट संदीप भड़िया, महिपाल सिंह भैंसला,टीम गौ सेवा समिति आसलवास,दीपक, गौरव,गायकार सुनील शर्मा धींगडिया, भामाशाह राजेश कुल्हार, ओंकार गुप्ता, हजारीलाल सैनी श्याम मंदिर सूरजगढ़, नैना किनर, जांगिड़,आदि गणमान्य लोग शामिल हुए। समिति अध्यक्ष डॉ रवि शर्मा सचिव बलवान भास्कर, सरक्षक सज्जन अग्रवाल, ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, समिति उपाध्यक्ष सज्जन वर्मा संचालन अशोक जांगिड़, सहसचिव मिरसिंह झाझड़िया, सूचना मंत्री रविन्द्र सांगवान संदीप जाखड राजेश सरपंच धर्मेन्द्र कुमावत स्योराम कुमावत, बालमुकुंद छापड़िया, ओमप्रकाश कौसिक, जितेंद्र कोठारी, डॉ सवाई सिंह, डॉ विद्याधर, डॉ सीताराम ,डॉ दिनेश, मनीष, संजय,बंटी बिजौली, सज्जन सैनी, नटवर डूडी, प्रदीप जांगिड़, ईश्वर यादव,बलबीर वर्मा,विनय पांडे, संजय चोटिया, महावीर शर्मा, सुमेर गुर्जर,बाबली शर्मा, अंकुर बिलोटिया, दिनेश, मनीष जांगिड़, नवीन शेखावत, रमेश सैनी, संदीप ड्रोलिया, संस्कार मित्तल, सुरेंद्र गुप्ता, विनोद खेतान, विनोद चांदोलिया, आदि सभी सदस्यों ने रक्तवीरो का प्रमाण पत्र व हेलमेट देकर समान किया

0
14635 views
  
1 shares